24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihकिसान मंच के "न्याय दो या जेल भेजो आंदोलन" का हुआ असर,...

किसान मंच के “न्याय दो या जेल भेजो आंदोलन” का हुआ असर, 9 सूत्री मांगों पर प्रशासन से मिला आश्वासन, वार्ता के बाद थाना प्रभारी को प्राथमिकी की प्रति अवधेश सिंह को उपलब्ध कराने का निर्देश

गिरिडीह  : पचंबा थाना कांड संख्या 80/23 के सूचक एवं थाना प्रभारी के विरुद्ध कारवाई करने व निर्दोष दीपक गोस्वामी को रिहाई व कैद कर रखे गए नाबालिग युवती को मुक्त कराने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों की सुध लेने जब कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो मंगलवार को आक्रोशित किसान मंच के सदस्यों ने “न्याय दो या जेल भेजो आंदोलन” कार्यक्रम के तहत  टावर चौक के पास मुख्य सड़क जाम किया और गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पाकर एसडीओ, एसडीपीओ, एवं डीएसपी संजय राणा टावर चौक पहुंचे और वार्ता के लिए किसान मंच के प्रतिनिधियों को अनुमंडल कार्यालय आमंत्रित किया। किसान मंच की ओर से वार्ता करने किसान मंच के अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्यामू बासके,  सचिव विजय कुमार, अन्ना मुर्मू, बॉबी देवी एवं देवचंद्र यादव पहुंचे।

10 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी दर्ज की गई

किसान मंच के साथ सभी 9 मांगों पर बिंदुवार चर्चा हुई। डीएसपी ने कहा कि बॉबी देवी द्वारा न्यायालय में जो परिवाद पत्र दायर किया गया था, उसमें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पिछले 7 अगस्त को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच का आदेश दिया था। आज उक्त परिवाद पत्र के आलोक में मनोज ठाकुर सहित सभी 10 आरोपियों के विरुद्ध पचंबा थाना कांड संख्या 106/2023 अंतर्गत धारा 147/148/ 149/ 323/ 307/ 379/504/ 506 आईपीसी दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही कार्रवाई करने का निर्देश अनुसंधान पदाधिकारी को दे दिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी की प्रति किसान मंच के अध्यक्ष सह अधिवक्ता  अवधेश कुमार सिंह को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अन्य 8 मांगों पर भी डुमरी विधानसभा चुनाव के बाद शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

किसान मंच की ये हैं प्रमुख मांगें

किसान मंच की ओर से कहा गया कि दिए गए आश्वासन के अनुरूप यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अबकी बार और वृहद आंदोलन होगा। मंगलवार को 9 मांगों, यथा पचंबा थाना कांड संख्या 80/23 के सूचक मनोज ठाकुर एवं थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने, निर्दोष दीपक गोस्वामी को रिहा करने एवं बॉबी कुमारी को कैद से मुक्त करवाने की मांग की गई है. इसके अलावा  झूठा मुकदमा करनेवाले बेंगाबाद थाना कांड संख्या 125/2023 के सूचक के विरुद्ध कार्रवाई,  देवी हज्जाम एवं कट्टी कुम्हार मौजा बरमसिया की जमीन पर भू-माफिया द्वारा जबरदस्ती कब्जे पर रोक लगाने, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लूप्पी निवासी  आरती देवी व दुलारी देवी को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने, खतियान की नकल देने की समय सीमा तय करने आदि मांगे शामिल हैं. आज के “न्याय दो या जेल भेजो आंदोलन” में दासो मुर्मू, सनातन तिवारी, विजय कुमार अन्ना मुर्मू, गंगाधर यादव, योगेश्वर ठाकुर, घनश्याम पंडित, देबू यादव, श्यामू बासके, धनेश्वर महतों, गोने टुडू, संतोष बास्के, नबी अंसारी, अब्दुल अंसारी, संचित कुमार, बॉबी देवी, जीतन गोस्वामी, बिंदिया देवी, सरिता देवी, सुजीत दास, सोहन गोस्वामी, छत्रधारी सिंह, हेमलाल सिंह, बासुदेव मरांडी, मोहम्मद अब्दुल, टिपन ठाकुर, दीपक ठाकुर, अनिता हांसदा, थांभी मंडल सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष किसान उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments