गिरिडीह : डुमरी चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव (मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड) के.रवि कुमार का मंगलवार को गिरिडीह आगमन हुआ। वह सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय, डुमरी पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही 33 डुमरी निर्वाचन कार्य के तहत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 33 डुमरी उपचुनाव के तहत सभी कार्यों की उन्हें जानकारी दी गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, उपनिर्वाचण पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मतदाताओं का पन्ना वेरिफिकेशन किया
इसके बाद वह गिरिडीह स्थित नया परिसदन भवन पहुंचे, जहां उनके द्वारा 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने 32 गिरिडीह विधानसभा के ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा प्रपत्र 6 कम प्राप्त किया गया था, उसकी समीक्षा की गई एवं अधिक से अधिक प्रपत्र 6 प्राप्त करने का निर्देश भी दिया गया। अंत में वह गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 21 पर पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं का पन्ना वेरिफिकेशन किया, जिसके तहत मतदाता सूची से मतदाताओं का सत्यापन किया गया।