14.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriजिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम की आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्ण...

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम की आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ डुमरी उपचुनाव : डीसी

गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के मतदान से लेकर मतगणना तक सभी कार्य शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो गया है। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज 33 डुमरी उपचुनाव के निमित्त मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुई है। मतगणना कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे शुरू हुआ जो, कि 24 राउंड के बाद दोपहर 3:30 बजे खत्म हुआ। इसमें श्रीमती बेबी देवी 100231, श्रीमती यशोदा देवी 83075, अब्दुल मोबिन रिजवी 3471, कमल प्रसाद साहू 712, नारायण गिरी 610, रोशन लाल तुरी 1898 एवं नोटा को 3649 मत प्राप्त हुए हैं।

डीसी ने मीडिया के कार्यों की सराहना की

उन्होंने कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक जो भी चुनावी प्रक्रिया हुई है सभी शांतिपूर्ण माहौल में एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ है। मतगणना के अंत में विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया है। वहीं पत्रकारों को धन्यवाद करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से जो भी जानकारियां लोगों तक पहुंचती है उसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत भी मीडिया का सहयोग काफी अच्छा रहा। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments