स्कॉलर बीएड कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों की विदाई और नए छात्रों के स्वागत समारोह का आयोजन
गिरिडीह : बेंगाबाद रोड के बन्हथी स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्रों के लिए विदाई और नए छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। फुटप्रिंट नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, कॉलेज के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा, ध्रुव संथालिया, सीए विकास खेतान, जोरावर सिंह सलूजा, प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने आचार्य विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौक पर छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ने वाले और नई दिशा देने वाले होते हैं। शिक्षक प्रशिक्षण का मतलब सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं होता है, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी सिखाना होता है। मौके पर कॉलेज प्रबंधन ने इस आयोजन से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद कुमार, प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला, गिरिडीह कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधु श्री सेन सान्याल, प्रोफेसर एमएन सिंह, केएन बक्शी बीएड कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अजीत सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कोमेश्वर पासवान, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, विनय सिंह आदि मौजूद थे।