खलारी, 18 सितम्बर : खलारी कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत पुरे विधि विधान के साथ किया। हरितालिका तीज व्रत को लेकर महिलाओं ने निर्जला व निराहार उपवास रखा और स्नान ध्यान कर नए वस्त्र धारण कर सुहाग के सभी सामग्रियों के साथ भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना कर कथा को सुना। इस दिन के लिए महिलाएं कई किस्म के व्यंजन तैयार करती है और ब्राम्हण को दान भी देती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को सौभाग्य प्राप्त होता है। वहीं क्षेत्र के मंदिरो व शिवालयों में पूजन विधिवत हुआ। महिलाओं ने अपने-अपने घरो और मंदिरों में पूजन विधि किया। मंगलवार को सभी व्रती महिलाएं अपना व्रत तोड़ेगीं।