खलारी। खलारी कोयलांचल सहित आस पास के क्षेत्रों में रविवार को विश्वकर्मा पूजा हर्शोल्लास व धुमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के केडी, खलारी रेलवे स्टेशन, खलारी बजारटांड़, रोहिणी, धमधमियां, करकट्टा सहित सीसीएल के सभी परियोजनाओं के सहित डकरा, करकटटा बिजली घर, आर आर वर्कशॉप के अलावा डकरा और केडीएच साईडिंग में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। इसके साथ ही क्षेत्र की सभी ट्रांसपोर्टिंग कम्पनियों के गैरेजों एवं केडीएच स्थित मोनेट डेनियल कोल वॉशरी में विश्वकर्मा पुजा धुमधाम से मनाया गया। पूजा स्थलों को आकर्षक पण्डालों एवं विद्युत रौशनियों से सजाया गया था। इधर खलारी रेलवे टीआरडी विभाग, महावीरनगर स्थित फिल्टर प्लांट सहित अन्य जगहों पर भगवान विष्वकर्मा का पूजन किया गया। वहीं डकरा परियोजना स्थित वर्कशॉप पूजा पण्डाल के समीप मेला भी लगाया गया था। मेले में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। देर रात तक क्षेत्र के पण्डालों में लोगों को भगवान के विश्वकर्मा के दर्शन के लिए कतारबद्ध देखा गया। वहीं लोगों ने विश्वकर्मा पुजा के दौरान अपने वाहनों के साथ-साथ घरेलू औजारों की भी पूजा की। रात भर पूजा पण्डालों में भक्ति गीत गुंजते रहे। इधर सोमवार को शाम में विभिन्न जगहों से भगवान विश्वकर्मा की मुर्ति का विधि विधान व के साथ विसर्जन स्थानीय नदी व तालाबों में कर दिया गया।