26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडकरा में चार दिवसीय गणेश पूजा धुमधाम और हर्शोल्लास से हुई शुरू

डकरा में चार दिवसीय गणेश पूजा धुमधाम और हर्शोल्लास से हुई शुरू

खलारी। डकरा में श्री गणेश पूजा समिति के तत्वाधान में हर साल की भांति इस बार भी आकर्शक पंडाल में भगवान गणेश प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजन की शुरूआत हुई। चार दिनों तक चलने वाले इस पूजन के पहले दिन मंगलवार की सुबह में पंडित विजय के द्वारा गणेश चतुर्थी पूजन विधि पुर्वक कराया गया। इससे पुर्व पूजा पंडाल का उद्घाटन एनके एरिया जीएम संजय कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, रोहिणी पीओ जेके सिंह, एसओपी ज्योति कुमार, ललन प्रसाद सिंह, राजन सिंह राजा, बीएन पांडे, विनय सिंह मानकी, गोल्डेन प्रसाद यादव, शैलेश कुमार, बिगन सिंह भोगता, सुनील कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह, शैलेंद्र शर्मा, इंदिरा तुरी, भारत रजक सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं पूजा पण्डाल को आकर्शक विद्युत रौशनी से सजाया गया है। पूजा के सफल संचालन में समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, तूफान सिंह, आकाश सिंह, वेद शर्मा, दीपक कुमार, राजेश केसर, अंशु सिंह, चिंटू, बिट्टू, अजय, शशि संतोष, रंजन, सुभाष सहित अन्य लोगों का सरहानीय योगदान दिया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments