गढ़वा : झारखण्ड में रांची और पलामू के बाद इस बार गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में तिरंगे झंडे का अपमान किया गया है. दरअसल 28 सितंबर को हजरत मो. पैगम्बर के जन्मदिन ईद मिलादुन नबी के अवसर पर रंका प्रखंड मुख्यालय में मुस्लिम समुदाय ने शोभायात्रा निकाली थी. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने तिरंगे झंडे का अपमान किया. झंडे के बीच में अशोक चक्र की जगह पर उर्दू का कुछ शब्द लिखे हुए पाए गए. जुलूस में बड़ी शान से तिरंगे को हाथ में ले जाया जा रहा था. हैरानी की बात है कि जुलूस में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए प्रखंड के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इसके बावजूद किसी का ध्यान तिरंगे की ओर नहीं गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक जिला प्रशासन की ओर न कोई पूछताछ या कोई कार्रवाई नहीं हुई है.