24.8 C
Ranchi
Wednesday, April 2, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - सांसद संजय सेठ के मांग पर खलारी में सेंट्रल स्कूल...

खलारी – सांसद संजय सेठ के मांग पर खलारी में सेंट्रल स्कूल खोलने की सकारात्मक पहल

डकरा। रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से रांची लोकसभा के अंतर्गत खलारी एवं सिल्ली में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी। इस आलोक में केंद्रीय मानव संसाधन विभाग द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया गया है। साथ ही केंद्र ने राज्य सरकार से इस पर प्रस्ताव तैयार कर भेजने का आग्रह किया है। ज्ञात हो की रांची के सांसद संजय सेठ ने सिल्ली एवं खलारी क्षेत्र जो ग्रामीण बहुल क्षेत्र है और यहां के बच्चों को बुनियादी पढ़ाई से लेकर उच्च शिक्षा मिले इसके लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी। सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग जल्द से केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव को भेजें जिससे विद्यालय खोलने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments