खलारी। सयुक्त मोर्चा द्वारा पुर्व घोशित कार्यक्रम के तहत एनके एरिया जीएम ऑफिस के समक्ष मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में संयुक्ता मोर्चा में शामिल सभी ट्रेड यूनियन के नेता, यूनियन प्रतिनिधि एवं सभी परियोजना से मजदूर कामगार शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के माध्यम से संयुक्त ट्रेड यूनियन ने 11वां वेतन समझौता के तहत तय वेतन को संभावित रोकने एवं एरियर वापसी का जोरदार विरोध किया। वहीं धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि 14 सितम्बर को दरभंगा हाउस रांची में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि एनसीडब्लुए 11वां वेतन को संरक्षित करने एवं किसी भी तरह के संभावित कटौती को रोकने के लिए 3 अक्टूबर को सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। वही यूनियन नेताओं ने कहा कि कोल इण्डिया के अधिकारियों के द्वारा जबलपूर कोर्ट में 11वां चेतन समझौता को रद्द करवाया है उसके विरोध में पुरे कोल इण्डिया के मजदूर अपनी चट्टानी एकता के साथ एकजुट है। आज के दिन पूरे कोल इण्डिया के मुख्यायल एवं एरिया कार्योलयों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को चेताया गया की किसी भी परिस्थिति में एनसीडब्लुए के तहत तय हुआ 11वां वेतन में कोई कटौती नही किया जाय। साथ ही कहा गया कि 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को घोशित तीन दिवसीय हड़ताल में एनके क्षेत्र के सभी श्रमिक शामिल रहेंगे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में ललन प्रसाद सिंह, कृष्णा चौहान, गोल्डेन प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, बिनय सिंह मानकी, मनोज रजक, शैलेश कुमार, रंथु उराँव, रतिया गंझू, मिथिलेश सिंह, अमरभूशण सिंह, डीपी सिंह आदि शामिल थे। वहीं धरना के अंत में एनके महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन एनके एरिया एसओपी ज्योति कुमार को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में ध्वजाराम धोबी, सुधीर राय, देवपाल मुंडा, अजय चौहान, अमिताभ बच्चन, बुटन चौहान, सुधीर चौहान, बिरजू लोहार, चुरामन दास, इरफान खान, संतोश मेहता, गणेश ठाकुर शर्मा, तापेश्वर यादव, गणेश राम, सोनू राम, साकू मांझी, राजू सिंह, वीरेन कुमार, संजय पासवान, शंकर चौहान, टुपा महतो, संतोष सतनामी सहित काफी संख्या में सभी परियोजना से मजदूर शामिल हुए।