खलारी। खलारी प्रखंड के बलथरवा में खुले आसमान के नीचे रह रहे पालतू सूकर इन दिनों बीमार हो रहे हैं। इसको लेकर सूकर पालक किसान चिंतित हैं। इससे पहले वहां कई सूकर और बकरी दम तोड़ चुके हैं। ग्राम बलथरवा के छोटू पाहन, लाला मुंडा समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण खुले में बांस के फट्टी से घेर कर सूकर को रखना पड़ता है। खुले में रहने से सूकर बीमार हो रहे हैं। सूकरों को रखने के लिए शेड की व्यवस्था नहीं है और इधर कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जानवरों के लिए बीडीओ से शेड की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पूर्व कल्याण विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर बकरी व सूकर मिला था, परंतु अनुदान मिलने से एक माह के बाद ही अचानक कई जानवरों ने दम तोड़ दिया। अब इधर कुछ दिनों से एक-एक कर सूकर बीमार हो रहे हैं, लेकिन अबतक विभाग की ओर से ना हीं कोई पहल किया गया और ना हीं कोई जानकारी लेने पहुंचा है।