31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीआईएसएफ के द्वारा जेवियर स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण

सीआईएसएफ के द्वारा जेवियर स्कूल परिसर में किया गया वृक्षारोपण

खलारी। वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उत्तरी करणपुरा क्षेत्र और पिपरवार क्षेत्र यूनिट के द्वारा गुरुवार को डकरा स्थित जेवियर स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर यूनिट के डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी सहित जवानों के द्वारा विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ के द्वारा स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से भी वृक्षारोपण कराया गया। मौके पर डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में आ रही बदलाव के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। देश में बड़े पैमाने पर सभी संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सभी इकाइयों के द्वारा अपने-अपने कमांड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल प्रीति चौबे समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments