25.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी: मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

खलारी: मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन

खलारी। खलारी प्रखंड कार्यालय सभागार  में मनरेगा अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यूरी सदस्य के रूप में मनरेगा लोकपाल  पुष्पलता जयसवाल, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिला परिषद सदस्य पूर्वी सरस्वती देवी एवं सोशल ऑडिट टीम से बीआरपी एफसी सतीश कुमार वर्मा के द्वारा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के लिए आये मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान लपरा और हुटाप पंचायत के सभी मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं खलारी पंचायत के एक योजना में 3578 रुपये, चूरी दक्षिणी पंचायत के दो योजना में 4950 रुपये एवं मायापुर पंचायत के एक योजना में वेंडर पर 6000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया। मौके पर सोशल ऑडिट यूनिट टीम से उमर फारूक,भानु प्रताप सिंह, भरत कुमार राम, इमरोज अख्तर, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी संबंधित पंचायत के कनीय अभियंता, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सामग्री आपूर्तिकर्ता, पंचायत से आए हुए ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments