25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariग्रामीणों ने डकरा सह केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह को सड़क एवं...

ग्रामीणों ने डकरा सह केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह को सड़क एवं नाली निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा डकरा शाखा के सचिव श्यामजी महतो के अगुवाई में सोमवार को चदरा धौड़ा एवं लम्बा धौड़ा के ग्रामीणों ने डकरा सह केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को सड़क एवं नाली निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा है कि चदरा धौड़ा एवं लम्बा धौड़ा डकरा माइन्स और डकरा साईडिंग से महज 50 मीटर की दूरी पर है। जहाँ सड़क, नाली एवं पीने के लिए स्वच्छ पानी का कोई इंतेजाम नहीं है। नाली नहीं होने के वजह से यहाँ के घरों का गंदा पानी इधर उधर फैला रहता है वहीं बारिश के दिनों में सभी जगह जल जमाव होने लगता है। विद्युत आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर एवं केबल भी जल जमाव से प्रभावित होता है। पानी में केबल डूबे होने से सभी जगह बिजली फैलने एवं बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही गन्दे पानी के जमाव से बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है। पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने से बारिश का गंदा पानी यहाँ के कुआँ में भर जाता है जिससे कुआँ का पानी इस्तेमाल लायक नहीं रह जाता और ग्रामीणों को  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नाली का निर्माण होने से घरों का गंदा पानी और बारिश में होने वाले जल जमाव से निजात मिलेगी। इसके अलावा ज्ञापन में बताया गया है कि यहाँ पर एक उड़िया स्कूल भी है जो बिल्कुल जर्जर हो चुका है। ज्ञापन में स्कूल की मरम्मत कर सामुदायिक भवन या मैरेज हॉल बना देने की मांग की गई है। मौके पर श्यामजी महतो, बिरसा उराव, जीवन रजवार, मिंटू पटेल, सोनु महतो, देवा मुण्डा, विकाश, अजय महतो, सुनिल उरांव, मारुती देवी, इंद्रा तुरी के अलावे अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लिंक को क्लिक करके मीसो मे बम्पर सेल का मजा लें

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments