घाटशिला (जमशेदपुर) : संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दौरान घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला एवं भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त शासन के लिए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने ग़रीबों को पक्का आवास उपलब्ध करवाया, जबकि घोषणावीर हेमंत ने एक लाख अतिरिक्त तो क्या मोदी जी द्वारा भेजे जा रहे पैसों की भी बंदरबांट की। उन्होंने कहा कि कोल्हान क्षेत्र में 74 हज़ार लाभुक हेमंत सरकार की लापरवाही से आवास योजना से वंचित रह गये जबकि पूरे प्रदेश में लाखों लोग वंचित हुए हैं।
‘स्वास्थ्य मंत्री व सीएम के क्षेत्रों में डेंगू से सर्वाधिक मौतें हुईं’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा पूजा के दौरान कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉंच किया। इसके तहत 13 हज़ार करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने नाई, बढई, लोहार, मोची की चिंता की है। श्री मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में डेंगू से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। कोल्हान स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्र है, जहां डेंगू ने पांव पसार रखा है. ऐसे में झारखंड की स्थिति क्या होगी, इसे आसानी से समझा जा सकता है। मुख्यमंत्री के प्रमंडल दुमका की स्थिति भी बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में ग़रीब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थें। मोदी जी ने आयुष्मान योजना लाकर हर ग़रीब को पांच लाख तक आयुष्मान से इलाज की सुविधा दी, जबकि हेमंत सरकार की लापरवाही के करण कई ग़रीब इस योजना से वंचित हो गये हैं। भाजपा की सरकार बनी तो घर घर जाकर अधिकारी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनायेंगे।
‘हेमंत सरकार ने बालू घाटों को दिल्ली व मुंबई वालों के हवाले किया’
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बालू पर टैक्स नहीं लगता था। हेमंत सरकार ने बालू घाट दिल्ली और मुंबई वालों को सौंप दिया है। हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों पर एफआईआर के लिये हेमंत सरकार को कई पत्र लिखा गया है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हेमंत सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के साथ खड़ी है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प लेने का समय है।