खलारी। एकता मंच के कार्यालय में गुरूवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता खलारी पंचायत मुखिया तेजी किस्पोट्टा और संचालन नसीम अख्तर ने किया। पूर्व में एकता मंच के द्वारा द्वारा डंप के माध्यम से रोजी रोजगार देने की जो बात कही गई थी उन मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। साथ ही आगे के लिए मंच की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। वहीं ग्रामीणों की तरफ से एक स्वर में कहा गया कि रोजगार के संबंध में जो पुर्व में प्रबंधन से हुई वार्ता में तय किया गया था, उसके तहत हम ग्रामीणों को जल्द से जल्द रोजगार अगर नहीं मिलता है तो एक बार फिर से हम ग्रामीण विवश होकर आंदोलन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया तेजी किसपोट्टा, निर्मला उरांव, जितेंद्र सिंह, इम्तियाज अंसारी, षहीद अंसारी, अनिल गुप्ता, मनोज, मोनू सिंह, इसराइल अंसारी, शिबु महली, संतोष रजक, पेनो, सीमा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।