23.1 C
Ranchi
Tuesday, May 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इम्पलाइज कर्डिनेशन काउँसिल प्रतिनिधिमंडल ने एनके जीएम...

ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इम्पलाइज कर्डिनेशन काउँसिल प्रतिनिधिमंडल ने एनके जीएम को सौंपा 26 सुत्री मांगपत्र

खलार। ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इम्पलाइज कर्डिनेशन काउँसिल के एक प्रतिनिधिमंडल ने काउँसिल के सीसीएल उपाध्यक्ष इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में एनके महाप्रबंधक संजय कुमार को 26 सुत्री मांग पत्र सौंपा। सौपे गये मांग पत्र में मजदूरो की ज्वलन्त समस्याओं पर शीघ्र बैठक आहुत करने का अनुरोध किया गया है। जिस पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने जल्द ही बैठक बुलाने का भरोसा दिया। मांग पत्र सौंपने वालो में दीलिप पासवान, राघवेंद्र पासवान, रामचन्द्र उरांव, दीलिप गंझू, रामस्वरूप राम, रविन्द्र राम आदि शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments