16.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबीसीकेयू के बैनर तले रैयतों की मांगों को लेकर 12 वें दिन...

बीसीकेयू के बैनर तले रैयतों की मांगों को लेकर 12 वें दिन धरना जारी

खलारी। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले जामुनदोहर में लगातार 12वा दिन से रैयत अपनी जमीन पर धरना पर बैठें हैं। जामुनदोहर में तमाम खतियानी रैयत के लोग और यूनियन के पदाधिकारी, विस्थापन, नौकरी और मुआवजा को लेकर धरना दे रहे हैं। धरना पर बैठे खतियानी रैयतों ने कहा की जब तक हमलोंगों का हक अधिकार मिल नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा। जब से यहाँ सीसीएल का खदान खुला है तब से हम लोग को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है, खदान से डस्ट, गर्दा हम लोग के घर तक आता है और ब्लास्टिंग से भी हमलोग के घर में दरार पड़ गई है और यहाँ लगातार जहरीला गैस निकल रहा है और हमेशा भू-धसान होता है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन सीसीएल प्रबंधन को इसकी कोई परवाह नहीं सिर्फ कोयला निकालने से मतलब रहता है। धरना में मुख्य रूप से बीसीकेयू के जोनल अध्यक्ष रतिया गंझू, सोनू गंझू, विजय गंझू, देवराज गंझू, लाल मैन गंझू, राम प्रसाद गंझू, झरीनाथ गंझू, राजू कुमार भुईयाँ, कर्मा तुरी, बालजीत गंझू, महावीर गंझू, बालेसर गंझू, अखिलेश गंझू, दिनेश गंझू, बालजीत गंझू, बलराम गंझू आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments