खलारी। खलारी डकरा में गुरुवार को जीएम कार्यालय के समीप कुमकुम फैशन मॉल का भव्य उद्घाटन किया गया। अमन ग्रुप एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, इकबाल हुसैन, काँग्रेस नेत्री इंदिरा तुरी, बुढ़मू प्रखंड अंजुमन कमेटी के सदर शमीम बड़ेहार के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर दुकान का उद्घाटन किया गया। फैशन मॉल में ब्रांडेड जूते समेत डिजाइनर व स्टाइलिश कपड़े, जूते-चप्पल, होम डेकोरेशन, जींस, टॉप, बच्चों के कपड़े, चश्मे, डिजाइनर बैग या फिर अन्य सामान बेहद कम दाम में मिलेंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि अब डकरा में ही कस्बे के लोग बड़े शहरों की तरह खरीदारी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में बड़े-बड़े मॉल देखकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उसमें घुसने से हिचकते हैं। यहां से शहर जाने आने में भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था पर अब यहाँ मॉल खुलने से ग्रामीण को रांची जैसी सुविधा मिलेगी और यहां जमकर खरीदारी कर सकेंगे। मॉल के मालिक परमेश्वर गंझू व दुकान का संचालक सजदु अंसारी ने बताया की इस दुकान में सभी ब्रांड व कंपनियो के सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़े, साड़ियां व ब्रांडेड जूते उबलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहेगा।साथ ही लोगो को बेहतर सुविधा उबलब्ध कराने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे। उद्घाटन समारोह में अमन ग्रुप के दर्जनों सदस्यों के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।