खलारी। वर्तमान समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है। हर किसी को अपने गंतव्य या घर जाने की जल्दी है। पर मानवरहित रेलवे क्रोसिंग को पार कर जाने की जल्दी भारी पड़ सकती है। बात कर रहे हैं, धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आनेवाली राय-खलारी स्टेशन के बीच इन दिनों मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग की, जहां बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक राय-खलारी स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 154/25 व 154/27 व डाउन लाइन के पोल संख्या 154/28 व 154/26 के बीच बना मानवरहित रेलवे क्रोसिंग से रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान जोखिम में डालकर साइकल व मोटरसाइकल पार करते आ रहें हैं। वही इन दिनों उक्त खंभों के बीच से चारपहिया वाहन व ट्रैक्टर भी गुजर रहें है। जो कि किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। लोगों ने बताया कि राय-खलारी स्टेशन के बीच अप लाइन के पोल संख्या 154/25 व 154/27 व डाउन लाइन के पोल संख्या 154/28 व 154/26 के बीच बना मानवरहित रेलवे क्रोसिंग पर वाहन चालकों के गैर जिम्मेदाराना रवैया बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। क्योंकि इस मानव रहित क्रॉसिंग पर कोई चेतावनी चिह्न नहीं लगा हुआ है, जो जिम्मेदार रेलवे के अधिकारी की लापरवाही को दर्शाता हैं। यह भी कहा कि उक्त खंभो के बीच एक अंडरपास बनाया जाना अतिआवश्यक है। उक्त मामले में संबंधित विभाग पीडब्लूआई के अधिकारी से संपर्क करने के कोशिश की गई मगर समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका।