खलारी। किसी इंजीनियर की गलती सीमेन्ट की परतों में छिप जाती है, किसी वकील की असत्य दलीलें कागज में छिप जाती हैं, किसी डॉक्टर की गलती श्मशान घाट में छिप जाती है। लेकिन यदि एक शिक्षक गलती करता है, तो उसकी गलती पूरे विश्व भर में फैले कई विद्यार्थियों में अनेक रूपों में जीवन पर्यन्त प्रतिबिम्बित होती रहती हैं। एक शिक्षक ही आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, जज आदि तैयार करता है। एक शिक्षक की बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है। उक्त बातें झारखंड पब्लिक स्कूल (जेपीएस) मोहन नगर में मंगलवार को डकरा सुभाष नगर बीके पाठशाला की नियमित ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने अपने अनुभव व ईश्वरीय जीवन में आध्यात्म के आधार पर कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई की शुरूआत नर्सरी कक्षा से ही शुरू हो जाती है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के पास कोमल टहनी की तरह विद्यार्थी आता है और उसे जिस दिशा में चाहें मोड़ सकते हैं। नन्हें बच्चों को संभालकर श्रेष्ठ दिशा प्रदान करना यह सबसे बड़ा योगदान होता है। क्योंकि इस उम्र के बच्चों को सबसे पहले प्यार चाहिए होता है। बच्चे के लिए मां की गोद व पिता के प्यार से दूर आकर शिक्षक के बीच 4 से 5 घंटे व्यतीत करना चुनौतीपूर्ण होता है। जब शिक्षक उसे प्यार से संभालता है तो उस शिक्षक की छवि उसके अंतर्मन में प्रवेश कर जाती है और जीवन पर्यन्त शिक्षक से मिले प्यार को भूल नहीं पाता। साथ ही उन्होंने बताया कि नैतिक मूल्य प्रदान करने में माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व महाविद्यालयीन शिक्षकों का भी बहुत बड़ा योगदान होता है। युवा बच्चों को मार्ग भटकने से बचाना और शिक्षा के साथ श्रेष्ठता से भरे सादगीपूर्ण जीवन से प्रेरित करना भी बहुत बड़ी सेवा है। वही स्कूल के प्रिंसिपल अभिषेक चौहान ने कहा कि एक अच्छे समाज, देश या कहें पूरे विश्व को बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है इसलिए शिक्षक अपनी जिम्मेवारी समझें और अपने जीवन में परमशिक्षक, सर्वोच्च शिक्षक परमात्मा से जुड़कर अपने अंदर श्रेष्ठ शिक्षा को भरें। तब बच्चों को निश्चित ही वे संस्कारवान बना सकेंगे।
इस अवसर पर बीके प्रीति बहन ने उपस्थित सभी शिक्षकों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया । इस बीच गीता पाठशाला के कमल भाई व भूमि बहन मौजूद रहे।