खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया उपाध्यक्ष सह यूसिडब्लूयु कार्यकारी अध्यक्ष अमृत भोगता ने दुर्गा पूजा को लेकर रोहिणी तथा पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन से सड़कों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।श्री भोगता ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर धमधमिया बी टाइप से करकट्टा एव डकरा जाने वाले सड़क पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है क्योंकि धमधमिया में विभिन्न परियोजनाओं के काफी कामगार रहते हैं और दुर्गा पूजा को लेकर केडी एव डकरा में पूजा की खरीदारी करने एव पूजा पंडालों में भ्रमण एव पूजा अर्चना के लिए जाते हैं इसलिए धमधमिया से करकट्टा एव केडी की तरफ जाने वाले सड़क पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो ताकि रात्रि में भी इस क्षेत्र के लोग दुर्गा पूजा में आसानी से विभिन्न जगहों पर भ्रमण कर रात्रि में पैदल,बाइक एव चारपहिया से धमधमिया आने जाने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो।क्योंकि धमधमिया से केडी एव डकरा जाने वाले सड़क पर लाइट नही रहने से सड़कों पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है और लोगो को रात्रि में आवागमन करने में भय महसूस होता है इसलिए प्रबंधन से आग्रह है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए धमधमिया बी टाइप से कॉलोनी एव सड़को पर उचित प्रकाश की व्यवस्था की जाए।