खलारी। रांची सांसद संजय सेठ द्वारा प्रधान सचिव पथनिर्माण विभाग को पत्र देने के बाद खलारी के चूरी होयर में अधूरे सड़क को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सांसद के पत्र के बाद स्टेट हाइवे ऑथेरिटी आफ झारखंड ने एजेंसी रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को पतरातू-मैकलुस्कीगंज पथ में खलारी के होयर में अधूरे 100 मीटर सड़क को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। सांसद ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को लिखा था कि विभागीय लापरवाही के कारण तीन वर्षों में सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका। जर्जर सड़क के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों खलारी दौरे पर आए सांसद को भाजपा खलारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने इस समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद सांसद स्वयं इस अधूरे सड़क से रूबरू हुए थे।