डीएवी खलारी में मनाया गया दुर्गोत्सव
खलारी। डीएवी स्कूल खलारी में गुरुवार को दुर्गा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य श्री कुमार ने दुर्गा पूजा को बुराई पर अच्छाई की जीत बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर सद्गुणों का विकास करना चाहिए और दुर्गुणों से बचना चाहिए। दुर्गा उत्सव एक पवित्र उत्सव है जो हमें पाप कर्मों से बचने और पुण्य कर्म करने की प्रेरणा देता है। हिंदी शिक्षक कुलदीप शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को माँ दुर्गा और व्रत – धर्म का वास्तविक अर्थ बताया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य एवं नाटक आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा प्रस्तुत महिषासुर वध नाटक ने सभी दर्शकों और अभिभावकों की तालियाँ बटोरी। दुर्गा पूजा के इस उत्सव में विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के अतिरिक्त कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षिका स्मृति एवं शिल्पा सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रीति महतो ने प्रस्तुत किया।