खलारी। खलारी प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शनिवार को मां कालरात्रि की पूजा की गयी। नव पत्रिका प्रवेश के साथ मां की विधिवत आराधना शुरू हो गयी। सुबह गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु नदी तथा तालाबों में कलश लेकर गये जहां पर केले का पौधा का विधि विधान से पूजन किया गया। उसके बाद सभी लोग जल तथा केला के पौधे को लेकर मंडप मे प्रवेश किया। जहां पंडितों द्वारा विधिवत प्राण प्रतिश्ठा तथा आराधना की गई। दुर्गा सप्तशती का पाठ के बाद दिन में पुश्पांजलि, आरती की गई। वहीं डकरा बी-टाइप दुर्गा मंडप में कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद पूजा पंडाल का पट खोल दिया गया। मौके पर मुख्य अतिथि एनके जीएम संजय कुमार एवं केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह के साथ पूजा समिति अध्यक्ष अरुण सिंह, संरक्षक ललन प्रसाद सिंह, डीपी सिंह, सचिव संतोष मेहता, सलाहकार मुन्नू, राहुल कुमार, सह सचिव दीपक थापा, अनिल सिंह, दीपक शर्मा, दीपू थापा, विक्की, राजेश सिंह, संदीप, गौतम सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं क्षेत्र के श्री जानकी रमण मंदिर, खलारी बाजारटांड़, चामा, हेसालोंग, केडीएच, सुभाशनगर, मोहननगर, डकरा पीओ ऑफिस, डकरा बी-टाइप सहित क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किए। सभी पूजा पंडालों में शाम में संध्या आरती की गई। क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीजानकी रमण मंदिर में रविवार को सुबह 8ः00 बजे महाश्टमी पूजा, 11ः30 बजे पुश्पांजलि, संधि पूजा अपराह्न संध्या 04ः30 बजे तथा बलिदान 05ः18 बजे एवं शाम 07ः30 बजे आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। इधर सभी पूजा स्थलों में बज रहे भक्ति गीत और मंत्रोच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया है।