26.4 C
Ranchi
Wednesday, May 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariआनंद मार्ग उच्च विद्यालय आनंदशीला के छात्र छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

आनंद मार्ग उच्च विद्यालय आनंदशीला के छात्र छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

खलारी। आनंद मार्ग उच्च विद्यालय आनंदशीला के छात्र छात्राओं ने शनिवार को पास के ही कवड़ा जितिया मेला के मैदान में सफाई अभियान चलाया। पिछले दिनों जितिया के अवसर पर लगाया गया मेला के उपरांत कचरों का अंबार लगा हुआ था। जिसे गाय बकरी आदि जानवरों को  चरने में बहुत ही समस्याएं थी। स्कूली बच्चों द्वारा पूरे मैदान का सफाई किया गया जिसमें विद्यालय के निर्देशक आचार्य गुणाकरानंद अवधूत सहित प्राचार्य, शिक्षक सभी ने सम्मिलित रूप से बच्चों को प्रेरित कर इस कार्य को अंजाम दिया। इसकी चर्चा क्षेत्र में चारों ओर हो रही है। साथ ही मेला कमेटी पर आरोप लग रहा है कि मेला के उपरांत इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं देते हैं जिनसे आस-पास में बहुत सारा कचरा फैल जाता है जो आसपास के क्षेत्र को प्रदूषित कर देते हैं।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments