खलारी। खलारी सीमेंट फैक्ट्री पार्किंग परिसर में बुधवार को संचालन समिति एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रंजन सिंह( बिट्टु सिंह) के द्वारा की गई। बैठक में संचालन समिति से सम्बंधित चार गांव हुटाप, गुलजारबाग, जीटाइप, स्टेशन से शाहिद चौक तक के ग्रामीण एवं संचालन समिति के सदस्य तथा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया की अगर खलारी सिमेंट फैक्ट्री में कंपनी अविलंब हाइवा से कोयले की ढुलाई बन्द नही करती है तो वैसी स्थिति में हर गांव टोला के औरत मर्द सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और चक्का जाम करेंगे।
ज्ञात हो कि सीमेंट फैक्ट्री परिसर में सीमेंट के अलावे कोयले के काम को स्थानीय मजदूर यूनियन और आसपास के गांव के लोगों ने इसलिए समर्थन किया ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए दूसरी जगह पलायन नही करना पड़े और यहां के लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिले साथ ही यहां पर कोयले के काम मे ट्रक के परिचालन से यहां के लोकल ट्रक ऑनर को लाभ मिले। वहीं 15 वर्षों से कंपनी एवं लोकल प्रतिनिधियों के द्वारा सीमेंट फैक्टरी से आश्रित गांव के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा गया। मगर कंपनी समय समय पर साजिश रचते हुए हाइवा के द्वारा कोयला मंगवाकर सब सिस्टम खत्म करना चाहती है। केडी मार्केट होते हुए हाइवा का परिचालन हो रहा है जो कि कभी भी बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता है। बैठक में हाइवा से कोयले की ढुलाई का पुरजोर विरोध किया गया साथ ही हाइवा से ढुलाई को रोकने के लिए प्रशासन से अपील किया गया है। बैठक में संचालन समिति की तरफ से रंजन सिंह (बिट्टु सिंह), पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, विक्की सिंह ,सूरज मुंडा,पवनराज सिंह, विक्की सिंह, शिवचरण थापा, बबलू अंसारी,आशिक अंसारी,अजय सिंह,अमित लोहरा,सत्येंद्र सिंह, बबलू सिंह, विजय तुरी, हजरत अंसारी, अकबर अंसारी, महफूज अंसारी, जितेंद सिंह, दीपक राम, सागर राम, ट्रक ऑनर एसोसिएशन की तरफ से अध्य्क्ष तनवीर आलम,संयोजक रूबी यादव, रणविजय सिंह,कन्हैया झा,संजय कामत,सोनू सिंह,गुड्डू गिरी,फिरोज आलम,सूरज यादव,प्रिंस सिंह,एजाजुल अंसारी,गुड्डू सिंह, इस्राफील अंसारी,अरुण यादव,इस्राइल अंसारी,राजा अंसारी, नंदकिशोर मिस्री ,जुबेर अंसारी एवं सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले दैनिक मजदूर प्रतिनिधि उपास्थित थे।