डकरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शनिवार को खुशी क्लास का आयोजन हुआ। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी क्लास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए खुशी क्लास के संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि तनाव, डिप्रेशन को अपने जिंदगी में आस-पास भी फटकने नहीं देनी है। सकारात्मकता से खुशी जगती है और यही खुशी मंजिल तक ले जाती है। यूं कहें सकारात्मकता ही आपको सफलता दिलाएगी। चौहान ने सकारात्मकता के ताकत से सम्बंधित कहानी भी सुनाई- जंगली भैंसे का बछडा (पाड़ा) ने पिता से पुछा- सामने शेर आ जाए तो क्या करना चाहिए ? भैंसा बोला- अगर तुम कभी भी शेर को देखो, तो अपनी जगह डट कर खड़े हो जाओ, दिखाओ की तुम जरा भी डरे हुए नहीं हो। अपनी तेज सींघें दिखाओ और खुरों को जमीन पर पटको। अगर तब भी शेर ना जाएं तो उसपर हमला कर दो। बछड़ा बोला- ये तो पागलपन है, शेर मार देगा। भैंसा बोला- अपने चारों तरफ देखो, क्या दिखाई देता है ? उसके चारों तरफ ताकतवर भैंसों का बड़ा सा झुण्ड था। भैंसा बोला- अगर कभी भी तुम्हे डर लगे, तो ये याद रखो कि हम सब तुम्हारे साथ हैं। मुसीबत का सामना करने की बजाये, भाग खड़े होते हो, तो हम तुम्हे नहीं बचा पाएंगे। लेकिन अगर तुम साहस के साथ मुसीबत से लड़ते हो तो हम मदद के लिए ठीक तुम्हारे पीछे खड़े होंगे। लब्बोलुआब यह, हम सभी की ज़िन्दगी में शेर रूपी कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो हमें भागने पर मजबूर करना चाहती हैं। मुसीबतों पर हिम्मत के साथ टूट पड़िये … तब आप पाएंगे कि आपके परिवार और दोस्त पूरी ताकत से आपके पीछे खड़े हैं। अंत में चौहान ने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कहीं लगता है कि कोई तनाव में है, खुशी क्लास से संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।प्रधानाचार्य श्री गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा तथा विद्यालय के सभी आचार्य विद्यानंद झा, बीरेंद्र झा, वीरेंद्र पाठक, रामनिवास पांडेय, मनोरंजन ओझा, सरीता कुमारी, रीता दास, भरत राय, सिकंदर झा, ऋषिकेश सिंह, आनंद जयसवाल, निक्कु वर्मन, जिछु शर्मा, नवीन सिंह, मोहन राय, अर्चना सिंह, शेषनाथ शर्मा, संदीप कर्ण, विजय उपाध्याय, विजय प्रजापति, लक्ष्मण महतो, अनुराग कुमार, राजू सिंह हेमंत यादव लक्ष्मण महतो आदि लोगों का योगदान भरपूर रहा।