खलारी। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक समरीलाल तथा विशिष्ट अतिथि श्रमिक नेता बीएन पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधी श्यामसुंदर सिंह एवं भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल के छात्रों ने गीत नृत्य के साथ पारम्परिक तरीके से किया। इसके बाद विधायक समरी लाल सहित सभी अतिथियों एवं स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जयंती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। वहीं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि विधायक समरीलाल ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन किया। जिसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों ने विज्ञान सह क्राफ्ट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों ने मोटर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटर, ऑटोमैटिक वाटर सप्लाई, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट, हाइड्रोलिक रोबोटिक आर्म, एनर्जी जेनरेशन फ्रॉम वइन्ड एनर्जी का मॉडल एवं हाथों से कई सुंदर कलाकृति का प्रदर्शन किया। वहीं अपने सम्बोधन में विधायक समरी लाल ने कहा कि यहाँ बच्चों को विद्यालय विद्या के साथ साथ सत्कार, संस्कार, संस्कृति और विज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। वहीं उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलो को सराहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आरती प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन बच्चों के साथ आरती तिर्की व अलका राही ने किया। इस मौके पर अरविंद सिंह, रामसूरत यादव, नागदेव सिंह, अनिल गंझू, चतुर्गुण भुइयां, दिलीप गंझू, कुलदीप लोहार, शिक्षक प्रभाकर शर्मा, अंबुज कर्मकार, मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।
प्रदर्शनी में संत अर्सला हाउस अव्वल
उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल के प्रदर्शनी में सेंट अर्सला हाउस के माडल्स को अव्वल घोषित किया गया। वहीं फादर जान लैंबर्टज हाउस को द्वितीय तथा संत जेवियर्स हाउस के माडल्स को तृतीय घोषित किया गया। माडल्स का मूल्यांकन डीएवी स्कूल खलारी के विज्ञान शिक्षक मुकेश राय, डीएन महतो तथा एसीसी हाई स्कूल के शिक्षक विक्रम पांडेय व प्रधान लाल के द्वारा किया गया।