डकरा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र के डकरा बजार के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक युकेएस कॉलेज डकरा के विद्यार्थियों के द्वारा भ्रष्टाचार के विषय पर प्रदर्शित किया गया। इस नुक्कड़ नाटक को स्थानीय लोगों के अलावा एनके क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा कर्मचारियों ने देखा। मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा की कॉलेज के इन बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार के विषय पर एक बहुत ही रचनात्मक संदेश दिया है जिसे हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है। इस नाटक में कॉलेज के यशपाल सिंह बेदी, पूजा चौहान, आदित्य कुमार, रवि कुमार, भास्कर कुमार ठाकुर, संजना कुमारी सिंह, अंजलि चौहान, नजनी परवीन, तन्नू परवीन, खुशी कुमारी, रोशनी कुमारी, गुलबासा परवीन, दयानंद कुमार, सनी सतनामी, कन्हाई सतनामी, नम्रता कुमारी, रुद्र प्रताप सिंह, हर्ष चौहान, सरिता कुमारी, सुपिरिया कुमारी लोगो ने भाग लिया।