14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में एनके एरिया की टीम ने...

सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में एनके एरिया की टीम ने जीता मुकाबला

डकरा। एनके एरिया के डकरा स्टेडियम में आयोजित सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को मेजबान एनके एरिया की टीम और सीसीएल मुख्यालय टीम के बीच खेला गया। इस दौरान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान एनके एरिया की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 142 रन बनाएं। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सीसीएल मुख्यालय की टीम 16 ओवर में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच को एनके एरिया की टीम ने 57 रनों से जीत कर हैट्रिक जीत हासिल की। वहीं प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीसीएल कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा का महाप्रबंधक संजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। समापन समारोह के दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि कार्मिक निदेशक हर्षनाथ मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल के खिलाड़ी कोल इंडिया स्तर पर होने वाले प्रतियोगिताओं में परचम लहरा रहे है। सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देता है। वहीं हर्षनाथ मिश्रा के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को कप देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज एनके एरिया के खिलाड़ी प्रकाश गहलोत को मैन ऑफ द सीरीज और बेहतर गेंदबाज का खि़ताब मोबिन खान को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर सीसीएल मुख्यालय से आए एसके गोस्वामी, अशोक कुमार सिंह, एनके महाप्रबंधक संजय कुमार, सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन, कार्मिक अधिकारी ज्योति कुमार, मनोज कुमार ओझा, प्रहलाद मीणा, राजेंद्र प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, अनुज कुमार, लोकनाथ राणा, श्रमिक प्रतिनिधियों में मिथिलेश कुमार सिंह, कृष्णा चौहान, प्रेम कुमार, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, अमर भूषण सिंह, दिनेश भर, हरेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोविंद चंद्र महतो, रतिया गंजू, देवपाल मुंडा, निखिल अखौरी, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार सिंह, इती श्री, नवनीत शेखर, सुनील कुर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments