खलारी। खलारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को झारखंड सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा एवं उपप्रमुख सुमन देवी उपस्थित थीं। बैठक में बीडीओ लेखराज नाग ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में ‘‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम का शुभारंभ 15 नवम्बर को किया जाएगा। साथ ही अबुवा आवास योजना का भी क्रियान्वयन बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होने बताया कि झारखण्ड अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान बनाने का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों, बेघर और निराश्रित परिवारों, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह से संबंधित परिवारों, प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित और रिहा किए गए बंधुआ मजदूरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होने बताया कि कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना आदि का लाभ लेने वाले लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ नही मिल पाएगा। उक्त योजना के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, लाभार्थियों की एक स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा में तैयार की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के पास रैयती भूमि होना अनिवार्य है। इसके अलावा बताया गया कि वैसे लाभुक जिनके पास रैयती भुमि नही है वैसे लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए भूमि बंदोबस्ती के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन कर बंदोबस्ती कराने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैठक में मुखिया पुतुल देवी, तेजी किस्पोट्टा, पुष्पा खलखो, दीपमाला कुमारी, बमने पंचायत समिति सदस्य मनभावन लोहरा, पंचायत सचिव महावीर महतो, परिक्षित महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।