बंधु तिर्की ने छत्तीसगढ़ के जशपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित राहुल गांधी की जनसभा में मंच साझा किया
रांची/जशपुर : पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि पिछले 5 साल के दौरान छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने विकास की दिशा में वैसी लंबी लकीर खींची है, जो देश के सभी प्रदेशों के साथ ही केन्द्र के लिये भी एक मापदंड है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में विशेष रूप से कुनकुरी में यू.डी. मिंज एवं जशपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी विनय भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं सघन जनसंपर्क करते हुए श्री तिर्की ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले पांच साल में यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस ही सुशासन एवं विकास के दृष्टिकोण से बेहतर सरकार दे सकती है.
‘कांग्रेस हमेशा मुद्दों और ज़मीन से जुड़े मामलों को फोकस करती आयी है’
श्री तिर्की ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी लोभ, लालच, बहकावे, धार्मिक विद्वेष, ध्रुवीकरण आदि के अपने एवं छत्तीसगढ़ हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर 17 नवम्बर को मतदान करें. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया की बात दोहराते हुए श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस हमेशा मुद्दों और ज़मीन से जुड़ी बातों को राजनीति के केन्द्र में रखती है. श्री तिर्की ने बुधवार को जशपुर में आयोजित कांग्रेस सांसद एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सभा में भी शामिल हुए और मंच साझा किया. श्री तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी के दूरदर्शितापूर्ण वक्तव्य और जमीन से जुड़ी बातें करने के कारण आम मतदाताओं के मन में कांग्रेस के प्रति सकारात्मक भावना है और यह लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आगामी 3 दिसम्बर को यह बात पूरी तरीके से स्पष्ट हो जायेगी. श्री तिर्की ने भरोसा जताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पुनः सरकार बनायेगी और यह प्रदेश विकास के उसी रास्ते पर चलता रहेगा जिसपर कायम रहते हुए पिछले 5 साल में उसने बिना किसी किन्तु-परन्तु के केवल और केवल जनहित और राज्य का ध्यान रखा है.