21.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखरना के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू

खरना के साथ ही छठ व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू

खलारी। खलारी कोयलांचलन सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार को आस्था के महापर्व छठ के दुसरे दिन छठ व्रतियों का खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। खरना से पुर्व छठ व्रतियों ने अपने आस-पास के नदी तालाबों में जाकर स्नान किया तथा सुर्य को जल अर्पित कर पूजा अर्चना की। इसके बाद शाम में व्रतियों ने शुद्धता पुर्वक आम की लकड़ी पर खीर व रोटी को बनाया तथा भगवान को अर्पित किया। जिसके बाद दिन भर उपवास रही व्रतियों ने खीर व रोटी को ग्रहण किया तथा उपवास को तोड़ा। वहीं लोगों के बीच खीर व रोटी को प्रसाद स्वरूप दिया गया। क्षेत्र में लोगों ने छठ व्रतियों के घर घुम-घुम कर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रविवार को क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों द्वारा सूर्यषष्ठी के व्रत के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया जायेगा। वहीं पुरा क्षेत्र भक्तिमय छठ के गीतों से गुंज रहा है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments