खलारी। झामूमो प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को खलारी प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में खलारी बीडीओ लेखराज नाग से मिलकर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार नियोजन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया। यह कार्यक्रम खलारी प्रखण्ड के सभी पंचायतों में 24 नवम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होना है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा गया कि शिविर में आने वाले ग्रामीणों को राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की पुर्ण जानकारी देने सहित ग्रामीणों द्वारा प्राप्त उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन का त्वरित निदान किया जाए ताकि सरकार की योजनाएं आमजनो तक सुलभ रूप से पहुंच सके। इसके साथ ही पार्टी के लोगों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि सभी पंचायत में लगने वाले शिविर का लाभ आम जानो तक पहंच सके। वहीं खलारी प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि प्रखण्ड के सभी जेएमएम के कार्यकर्ता शिविर में उपास्थि हो कर आम जानो तक लाभ दिलाने का कार्य करे। उपाध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने कहा कि सरकार की यह योजना ग्रामीणों के बीच मिल का पत्थर साबित होगा। मौके पर राजेश साव, राजकुमार गंझू, कलाम रिजवी, शम्भू दास, चितरंजन सिंह, वीरू सिंह, हैदर अली खान सहित अन्य शामिल थे।