21.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariआरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया ने पुरनाडीह परियोजना में की गेट मीटिंग

आरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया ने पुरनाडीह परियोजना में की गेट मीटिंग

खलारी। आरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया ने पांच सुत्री मांगों को लेकर पुरनाडीह परियोजना में प्रथम पाली एंव द्वितीय पाली में गेट मीटिंग किया। इस दौरान यूनियन के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडे ने परियेजना कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन गेट मीटिंग कर रहा है। उन्होने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण मजदूरों को नुकसान हो रहा है। संडे डयुटी पर प्रबंधन द्वारा थोपे गए निर्णय से मजदूर खुश नही है। मजदूरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रबंधन जब तक पांच सुत्री मांगों को मान नही लेता तब तक मजदूरों के हक लिए यूनियन की लड़ाई जारी रहेगी। वहीं एरिया सचिव अब्दुल्लाह अंसारी ने मजदूरों से कहा कि हम सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए प्रबंधन का विरोध करने का जरूरत है। उन्होने मजदूरों से कहा कि 25 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा चौक डकरा में एकत्रित होकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाए और अधिक से अधिक संख्या में महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हो। गेट मीटिंग को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित यूनियन के लोगों एवं मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गेट मीटिंग में मुख्य रूप से यशवंत पांडे, सोनू पांडे, मुमताज अहमद, कुलदीप कुमार, कोलेश्वर महतो सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल थे। इधर एनके एरिया महाप्रबधंक संजय कुमार के साथ बुधवार को आरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया की पांच सुत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता बिना किसी निर्णय के विफल हो गई। आरसीएमएस (इंटक) एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडे ने बताया कि वार्ता में प्रबंधन के द्वारा यूनियन की मांगों को लेकर दो दिनों का समय मांग गया। जिस पर यूनियन की ओर से कहा गया कि प्रबंधन दो दिन की जगह दो महिने का समय लेना चाहती है ले परंतु जब तक वर्तमान में संडे ड्यूटी नियम को वापस नही लिया जाता और मजदूर हित में यूनियन की मांगों को प्रबंधन मान नही लेती तब तक यूनियन का आंदोलन जारी रहेगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments