31.5 C
Ranchi
Thursday, May 15, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबड़कीटांड में 10 जनवरी को मनेगा नीलांबर पीतांबर जयंती

बड़कीटांड में 10 जनवरी को मनेगा नीलांबर पीतांबर जयंती

में मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू, केंद्रीय सरंक्षक यौधेश्वर सिंह भोगता, केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू तथा रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता उपस्थित थे। जिसकी अध्यक्षता बिगन सिंह भोगता तथा संचालन खलारी। खरवार भोगता समाज विकास संघ खलारी प्रखंड की बैठक बुधवार को बड़कीटांड में हुई। बैठक रामलखन गंझू ने किया। बैठक में दस जनवरी को खलारी बड़कीटाँड़ में वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की जयंती समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसकी तैयारी को लेकर सभी को प्रचार प्रसार एवं गांव में बैठक करने का निर्देश दिया गया। वहीं 15 दिसम्बर को चंदवा में समाज के अगुवा स्वर्गीय रामदेव गंझू की पुण्यतिथि कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए निर्णय लिया गया। साथ ही भारी संख्या में इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर विश्वनाथ गंझू, बुल्ला गंझू, प्रभाकर गंझू, शिवनाथ भोगता, जगदीश गंझू, रमेश गंझू, भोला गंझू, सिद्धार्थ भोगता, अमर भोगता, बिगना गंझू, प्रकाश गंझू आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments