25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariप्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच जीत कर बमने पंचायत...

प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच जीत कर बमने पंचायत की टीम ने खिताब जीता

खलारी। गुलज़ारबाग खेल मैदान में खेले जा रहे प्रखंड स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगित का फाइनल मैच बमने पंचायत की टीम ने जीत प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। फाइनल मैच राय पंचायत और बमने पंचायत की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ मौके पर उपस्थित जिप सदस्य सरस्वती देवी और खलारी पंचायत मुखिया तेजी किस्पोट्टा ने फुटबॉल को किक मारकर किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बमने पंचायत की टीम ने 1-0 गोल के अंतर से मैच में जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ बमने पंचायत की टीम ने जिला स्तर के लिए क्वालीफाई किया। वहीं राय पंचायत की टीम प्रतियोगिता की उपविजेता रही। फाइनल मैच से पुर्व प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच राय पंचायत की टीम बनाम मायापुर पंचायत टीम के बीच खेला गया। मैच में मायापुर की टीम ने 7-0 गोल के अंतर से मैच जीता। वहीं मायापुर के जीत में सूरज कुमार ने सर्वाधिक 4 गोल करके मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बमने पंचायत की टीम बनाम चूरी दक्षिणी पंचायत की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बमने पंचायत की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-0 गोल के अंतर से मैच में जीत दर्ज किया। इधर मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग, खलारी अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य, जिप सदस्य सरस्वती देवी, खलारी पंचायत मुखिया तेजी किस्पोट्टा, बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव, चूरी दक्षिणी पंचायत मलका मुंडा, बमने मुखिया शिवनाथ मुंडा व विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता के टीम को कप और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविश्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, बमने पंचायत समिति मनभावन कुमार लोहरा, खलारी पंचायत समिति किरण तिर्की, चूरी पंचायत सचिव पूषा मुंडा, महाबीर महतो, परीक्षित महतो, मेडिकल टीम के सदस्य, रेफरी पवन कुमार एवं उनके सहयोगी, विजय कुमार, रवि उरांव, मैदान सहायक एवं अन्य पंचायतों के सभी खिलाड़ी  मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments