27.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariश्रीजानकी रमण मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा...

श्रीजानकी रमण मंदिर में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन आयोजित होंगें विभिन्न कार्यक्रम

खलारी। जय माता दी ग्रुप खलारी की बैठक रविवार को श्रीजानकी रमण मंदिर परिसर में सूरज प्रधान मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन श्रीजानकी रमण मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें संध्या 6ः00 बजे 1100 दीप का प्रज्जवलन, संध्या 7ः00 बजे भगवान श्रीराम जी की आरती, एवं खीर महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक का संचालन रोशन लाल ने किया।  बैठक में मुख्य रूप से सिन्नी समाड, मुन्ना देवी ’मारुति’, वर्षा रानी, अजीत सिंह, रोशन लाल, राजेन्द्र प्रसाद, दीपक प्रसाद, संजय सिंह, रामलखन गंझू, अमरदीप रॉय, दीपक पात्रा, राजशेखर सिंह, शिवकुमार बारा, दिलीप साहू, दीपक तिवारी, बलविंदर सिंह बेदी, प्रदीप उरांव, धरदेव मुंडा, तुषार कुमार, अजय वर्मा, बजरंगी साव, ओमप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments