डकरा। अम्बेडकर विचार मंच के तत्वाधान में रविवार को चुरी पूर्वी पंचायत के रैयतों की बैठक चुरी मांहूटांड़ में मंच के अध्यक्ष अशोक महतो की अध्यक्षता में की गई। संचालन मनोज महतो द्वारा किया गया। बैठक में रैयतों के जमीन सम्बंधित वार्ता की गई साथ ही 36 वर्ष पूर्व सीसीएल के द्वारा रैयतों के जमीनों का अधिग्रहण किया गया था जिसपर नॉकरी के लिए सीसीएल द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाया जाता रहा है। उक्त मामले में वंशावली के हिसाब से नौकरी की मांग पर रैयतों की सहमति बनी। वहीं अपनी माँगों को पूरा नहीं होने पर अपनी जमीन पर किसी तरह का कार्य नहीं होने देने की बात सभी रैयतों ने एक स्वर में कही। कहा गया कि खाता 63 की भूमि यूटिलाइजेशन में नहीं आने की बात सीसीएल द्वारा बार बार कही जाती रही है, जब भूमि यूटिलाइजेशन में नहीं आता है तो उसका कौड़ियों के भाव से भुगतान क्यों किया गया? पिछले एक वर्ष पूर्व युटीलाजेशन के नाम पर चुरी परियोजना के सर्वेयर द्वारा सोलर प्लांट सर्वे भी करवाया गया था जो अब ठंडे बस्ते में चला गया। वहीं डीएमएफटी के मार्फ़त सड़क निर्माण का कार्य भी आया है। कहा गया कि जब तक सरकार अधिग्रहण कर रैयतों को उचित मुवाजा नहीं देती सड़क निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा,जिसपर सभी रैयतों ने अपनी सहमति जताई।
इस बैठक में मनोज महतो,प्रभु महतो,बालेश्वर महतो,नागो महतो,प्रकाश महतो,दिनेश महतो,ईश्वर महतो,बजरंग महतो,अशोक महतो,अमलेश महतो,बिनोद महतो,सोहर महतो,बरतु महतो के अलावे अन्य रैयत उपस्थित रहे।