27.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमगध संगमित्रा एरिया प्रबधंन के साथ अपने 23 सूत्री माँगों को लेकर...

मगध संगमित्रा एरिया प्रबधंन के साथ अपने 23 सूत्री माँगों को लेकर काउंसिल ने किया एजेंडा मीटिंग

डकरा। अरुण्योदय भवन बचरा में एससी/एसटी/बीसी एप्लाई को-ऑर्डिनेशन काउंसिल और मगध संगमित्रा एरिया प्रबधंन के बीच 23 सूत्री मांगों पर एजेंडा मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान काउंसिल के सदस्यों ने अपने 23 सूत्री मांगो को प्रबंधन के समक्ष रखा जिसपर प्रबंधन की ओर से विधि सम्मत सकारात्मक पहल की बात कही गई। वहीं काउंसिल ने प्रबंधन से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई।

इस एजेंडा मीटिंग में मुख्य रूप से जीएम नृपेन्द्र नाथ के अलावे काउंसिल के सीसीएल महामंत्री बृजकिशोर पासवान,रतन लाल, रामचंद्र उरांव,प्रेमचंद कुमार सहित कई लोग शामिल हुए।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments