23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरोजगार की मांग को लेकर मोर्चा ने एनके एरिया में निजी कंपनियों...

रोजगार की मांग को लेकर मोर्चा ने एनके एरिया में निजी कंपनियों का काम कराया बन्द

डकरा। रैयतो विस्थापितो को रोजगार देने की मांग को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने बुधवार को एनके एरिया में निजी कंपनियों, ट्रांसपोटिंग एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो का काम बन्द कराया।बंद के कारण सीसीएल एनके एरिया में कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप हो गया, कोयला लदे हाइवा डंपर जहाँ तहाँ खड़े हो गए और साइडिंगो में भी पूरी तरह सन्नाटा पसर गया।मोर्चा ने मोनेट कोल वाशरी,बिकेबी,जॉय माइनिंग ,श्रेया इंटरप्राइजेज टीसीपीएल सहित केडीएच एवं डकरा में कोयला डिस्पैच पूरी तरह ठप करा दिया।मोर्चा के सभी पदाधिकारी, सदस्य व रैयत विस्थापित बुधवार सुबह से ही सभी निजी कंपनियों का काम घूम घूम कर बन्द कराया।वही केडीएच एवं डकरा कोयला साइडिंग में भी कोयला डिस्पैच पूरी तरह ठप करा दिया।मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि प्रबंधन और क्षेत्र की निजी कंपनी, आउटसोर्सिंग कंपनियो में स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार नही दिया जाता है जबकि रैयत विस्थापितो की जमीन पर कोयला खदान चल रहा है।मोर्चा रैयत विस्थापितो के रोजगार के सवाल पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।हर हाल में निजी कंपनियों को रोजगार देना होगा।मोर्चा ने चेतावनी दी है कि निजी कंपनियों ने अपना रवैया नही बदला और रोजगार नही दिया तो अगली बार अनिश्चितकालीन बन्द कराया जाएगा। ईधर चुरी प्रबंधन और मोर्चा के बीच वार्ता होने तथा 12 जनवरी तक प्रबंधन के मोहलत मांगने पर चुरी परियोजना का कार्य प्रारंभ करा दिया गया।

 

इस मौके पर बिगन सिंह भोगता,रैयत विस्थापित मोर्चा के मनोज चंद्रा,केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन, रंथू उरांव,जालिम सिंह, विनय खलखो, रामलखन गंझू,रामचंद्र उरांव, नरेश गंझू,अमृत भोगता,संतोष कुमार महली,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू, दामोदर गंझू, प्रभाकर गंझू, कमलेश तुरी,अशोक राम,सुनील यादव,श्यामजी महतो,राजेंद्र उरांव,श्याम उरांव, विनय उरांव,आनंद तुरी,धनराज भोगता, सुखी गंझु, रमेश गंझू,मुकद्दर लोहरा, आजाद अंसारी,रवि उरांव,अमर भोगता,कामेश्वर गंझू, कीनू गंझू,रविन्द्र यादव, बैजू गंझु,किशुन गंझू ,प्रभु गंझू ,संतोष महतो,वीरू सिंह,प्रयाग यादव,मेघा यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments