गिरिडीह : बोड़ो स्थित उत्कर्ष छात्रावास में गुरुवार को 60 बच्चों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कंबल का वितरण भाजपा नेता सह अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने किया। उन्होंने इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और सहायक सामाजिक सुरक्षा निदेशक कौशिक अप्पू जी के प्रयास की सराहना की। कहा कि उन्हीं के निर्देश पर इन बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ठंड में बच्चों के बीच कंबल की कमी थी। श्री कांत ने इस अवसर पर कार्बन रिसोर्सेस के प्रबंध निदेशक सुरेश जालान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इन बच्चों के लिए कंबल की व्यवस्था की है। हर अच्छे और नेक काम के लिए कार्बन रिसोर्सेस कंपनी समाज के साथ खड़ी रहती है। यह एक बड़ी और सकारात्मक सोच का फलाफल है।
गिरिडीह की पूर्व डीसी वंदना डांडेल के प्रयास से छात्रावास की नींव पड़ी : चुन्नूकांत
उन्होंने इस मौके पर उद्योगपति गुणवंत सिंह के भी प्रयासों की चर्चा की और कहा कि एक लंबे समय से इस छात्रावास को उन्होंने आर्थिक संबल दिया है। अपना सक्रिय योगदान निभाया है। चुन्नूकांत ने कहा कि इस छात्रावास की पृष्ठभूमि में तत्कालीन उपायुक्त वंदना डांडेल के प्रयास की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। जिनकी सोच की वजह से आज इस छात्रावास की नींव पड़ी है. यहां 60 से अधिक बच्चे रह रहे हैं। इस अवसर पर सहायक सामाजिक सुरक्षा निदेशक कौशिक अप्पू उपायुक्त के प्रयास की सराहना की और कहा कि उन्हें के निर्देश पर चुन्नूकांत से आग्रह किया गया था कि इन बच्चों के लिए कंबल की व्यवस्था हो सके, तो किया जाए. इसके बाद चुन्नू कांत ने तत्क्षण बच्चों के लिए कंबल व्यवस्था की है। इसके लिए उनके प्रयास की उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक पीएम बरनवाल भी उपस्थित थे, जो उन बच्चों के बीच नि:शुल्क शिक्षा देते हैं ।