33.1 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरैयत विस्थापित मोर्चा की समीक्षा बैठक में 16 जनवरी को निजी कंपनियों...

रैयत विस्थापित मोर्चा की समीक्षा बैठक में 16 जनवरी को निजी कंपनियों का काम बन्द का निर्णय

डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा एन के एरिया का समीक्षा बैठक अंबेडकर पार्क डकरा में शुक्रवार को हुई।जिसकी अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने किया।बैठक में कहा गया कि एनके क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग कंपनियां में रोजगार को लेकर एक दिवसीय बंदी का आह्वान किया गया था।उसकी समीक्षा की गई।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुछ निजी कंपनियों द्वारा रैयतों को रोजगार देने संबंधी वार्ता के लिए आगे नहीं आए।इसपर बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं मोर्चा ने इन कंपनियों के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया  गया और आने वाले दिनों में  कंपनियों के रवैया में बदलाव नहीं होने पर फिर से जोरदार आंदोलन करने पर निर्णय लिया गया।साथ ही एरिया के सभी इकाइयों में मोर्चा के पदाधिकारी को बेरोजगार युवकों का योग्यता अनुसार सूची बनाकर मोर्चा के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।निर्णय लिया गया की सभी प्राइवेट कंपनी के रैयत विस्थापितो के रोजगार देने के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए 16 जनवरी को निजी कंपनियों का चक्का जाम बंदी अनिश्चितकाल करने का निर्णय लिया गया है।बैठक में मुख्य रूप से रंथू उरांव, जगरनाथ महतो,सोनी तिग्गा,नरेश गंझु,रामलखन गंझू,जालिम सिंह, विनय ख़लखो,अमृत भोगता,प्रभाकर गंझू,कुलदीप प्रसाद साहू,कन्हाई पासी,अशोक राम,श्यामजी महतो,मुनेश्वर भोगता,विकास तुरी,शुभम तुरी,राजू कुमार,बॉबी कुमार,सुनील यादव,श्याम उरांव,रामधारी गंझू,शिवनारायण लोहरा,आनंद कुमार तुरी,छोटु राम,बीरेंद्र यादव,नरेश यादव,मन्नू तुरी,संजय कुमार सोनी,रंजीत गंझु,अमर भोगता,मनोज मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments