27.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरोहिणी परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

रोहिणी परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

खलारी। रोहिणी परियोजना में शुक्रवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।इस खान सुरक्षा सप्ताह में परेज ईस्ट से आये निरीक्षण दल के सदस्यों के द्वारा खदान का निरीक्षण किया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीएमएस रांची रविन्द्र बोंथा एवं निरीक्षण दल के कन्वेनर एनके दुबे ,आईएसओ के मनीष मोहन तथा निरीक्षण दल के सदस्य एचके सिंह,रमेश कुमार, रंजीत सिंह, निलेश शर्मा, गंगा राम,केके सिंह सदस्य उपस्थित थे।सर्वप्रथम डीडीएमएस रांची रविन्द्र बोंथा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।उंसके बाद परियोजना सेफ्टी ऑफिसर नीतीश झा के द्वारा खान सुरक्षा सप्ताह की शपथ दिलाई।वही कोल इंडिया का कारपोरेट गीत हुआ।परियोजना पदाधिकारी जेके सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि खदान और कार्यस्थल पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे।और सुरक्षित रहकर कार्य करें।बीडी महंत के द्वारा सुरक्षा संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया।रेस्क्यू टीम के द्वारा सुरक्षा संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया।वही सुरक्षित कार्य करने वाले कई कामगारों को पुरस्कृत किया गया।कन्वेनर एवं डीडीएमएस ने सुरक्षा नियमो के साथ उत्पादन करने की बात कही।उन्होंने कहा कि कार्य में सुरक्षा नियमो का पालन करना जरूरी है।इस मौके पर खान प्रबंधक लोकनाथ राणा,दीपक कुमार,ललन प्रसाद सिंह,विनय सिंह मानकी,सुनील कुमार सिंह, गोल्डेन प्रसाद यादव,डीपी सिंह,हरेंद्र राम,प्रेम कुमार, ध्वजा राम धोबी,संदीप कुमार, संदीप लिंडा,केपी नायक,अमृत भोगता, राघवेंद्र पासवान, संजय प्रसाद,सुधीर कुमार सिंह,रामजी यादव,जसवंत पाण्डेय, रवि वर्मा,दिनेश कुमार सिंह, नरेश प्रसाद,किसुन बेदिया,किशुन महतो,पयहारी भगत सहित कामगार मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments