28.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराय पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन

राय पंचायत में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन

शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

 

खलारी। राय पंचायत स्थित झारखंडी मंदिर के समीप शुक्रवार को खलारी बीडीओ लेखराज नाग की अध्यक्षता में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ का आयोजन किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य, मुखिया शीला कुमारी, सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, उपप्रमुख सुमन देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड प्रभारी प्रदीप भोगता सहित अन्य उपस्थित थे। ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी ली एवं समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित 1824 आवेदन दिए जिनमें से 1002 आवेदनों का निष्पादन तत्काल शिविर में ही कर दिया गया। अन्य आवेदनों को आगे की कारवाई के लिए संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया। इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम में 105 जाति व 101 आय प्रमाण पत्र लोगों को दिया गया। 144 लोगों को श्रम कार्ड दिया गया, 15वें वित्त आयोग के तहत 32 नई योजनाएं स्वीकृत की गई। इसके अलावा 200 आयुष्मान कार्ड का वितरण हुआ। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर में 106 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान 160 लोगों को कंबल, 266 लोगों को धोती, साड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही सर्वजन पेंशन के लिए 21 आवदेन, निर्वाचन संबंधित 25 अवोदन, सावित्री बाई फुले योजना के लिए 11 आवेदन, राशन कार्ड सुधार के लिए 15 आवेदन, आधार पंजियन के लिए 101 आवेदन, अबुआ आवास योजना के लिए 380 एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 10 आवेदन के अलावा अन्य विभागों के लिए भी लाभुकों द्वारा आवेदन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचल निरीक्षक कमलकांत वर्मा, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रतिमा कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, प्रखंड समन्वयक असित कुमार, अंचल कर्मचारी रितेश कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, शिक्षा विभाग से राजेश वर्मा, बालविकास विभाग से अनिता देवी, अजित कुमार सिन्हा, मुखिया शीला कुमारी, पंचायत सचिव हरकुलश साहू, ग्राम रोजगार सेवक सुधीर कुमार, जेएसएलपीएस से सरिता देवी, पीएमएवाई से नवीन कुमार ऑपरेटर, केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से जेई दीपांकर कुमार और प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार, कृषि विभाग से कृषक मित्र नागेश्वर महतो, बिजली विभाग से उपेंद्र कुमार, फ्रांसिस जेवियर एक्का, वन विभाग से सुनील एक्का, असफाक अंसारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक भुगलू कुमार उरांव, मेडिकल टीम से डॉ.संतोष कुमार सिंह, तब्बू प्रवीण, उषा देवी, सीएचओ रूही नाज, कंप्यूटर संचालक सूरज कुमार, बसंत मुंडा, योगेश प्रसाद योगेश, विजय कुमार गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments