खलारी। खलारी पूर्वी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य शाल्या परवीन ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेशित कर प्रस्तावित सेंट्रल कोरिडोर सड़क को भाया खलारी प्रखंड क्षेत्र बनाने की मांग की है। मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग झारखंड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का छह रोड कोरिडोर प्रस्तावित है। इनमें से एक 140 किलोमीटर लंबा सेंट्रल कोरिडोर रांची से बुड़मू-टंडवा-चतरा-हंटरगंज होते हुए डोभी बिहार की सीमा तक बनाया जाना है। इस सड़क के निर्माण के लिए जो डीपीआर बनाया जा रहा है उसके अनुसार यह सड़क पिपरवार के बचरा, पंचवटी होकर बुड़मू की ओर जाएगी। शाल्या परवीन ने मुख्यमंत्री से कहा है कि बचरा, पंचवटी हजारीबाग जिला में आता है। सड़क यदि बचरा होकर बना तो खलारी का राय एक बार फिर उपेक्षित रह जाएगा। बमने, पुरानी राय और राय रांची जिले के पुराने गांव है। यहां के लोग केवल कोयला ट्रांस्पोर्टिंग का धूल खाते रहे हैं। अब जब इस क्षेत्र के विकास की बारी आई है तो इन्हें इससे वंचित कर दिया जा रहा है। मांग किया कि पुनर्विचार कर रूट को संशोधित कर उक्त फोरलेन सड़क को बमने, पुरानीराय, राय होकर ले जाया जाय।