खलारी। एसीसी हाई स्कूल खलारी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। गैदरिंग का शुभारंभ विद्यालय के सचिव जामवंत सिंह एवं प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर प्रधानाध्यापक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम का संदेश दिया है, क्रिसमस हमें स्नेह और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाया। वहीं उच्च वर्गों के बच्चियों ने कैरोल गीत व क्रिसमस नृत्य के माध्यम से प्रभु यीशु के शांति संदेशों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांता क्लॉज बने बच्चों ने छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट और उपहार वित्रित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सांता क्लाज बने बच्चों ने अन्य बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। इस बीच विद्यालय के सचिव ने कहा कि परमेश्वर को धरती पर प्रकट करने के लिए यीशु मसीह का जन्म हुआ, क्योंकि परमेश्वर को किसी ने नहीं देखा। उनको मनुष्यों के बीच में प्रभु यीशु मसीह ने ही प्रगट किया। मंच संचालन अध्यापक अजय सिंह ने किया। बच्चों को प्रशिक्षण करने में नेली तिर्की, सोनल बारा, रेशमा मिंज, सुनीता किसपोट्टा एवं पम्मी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। इनके अलावा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने स्तर से सहयोग किया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बच्चों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।