गिरिडीह : गिरिडीह विधानसभा के भाजपा पूर्वी भाग मंडल की विभिन्न पंचायत के गांवों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को प्राप्त हो रहे लाभ एवं महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह गिरिडीह विधानसभा पीएम विश्वकर्मा योजना के संयोजक सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यसमिति सदस्य वासुदेव राम चंद्रवंशी के साथ जनसंपर्क कर बताया गया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 12, 13 में नगर निगम गिरिडीह द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभार्थियों से प्रधानमंत्री द्वारा सीधे की गई वार्ता कार्यक्रम के बाद भोरनडीहा, उदनाबाद पंचायत, चुजंका पंचायत के सिमरिया धौडा में जनसंपर्क कर उपरोक्त योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार के कार्य करनेवाले कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए जैसे लकड़ी का कार्य करने वाले, लोहा का कार्य करने वाले, सोना-चांदी का कार्य करने वाले राजमिस्त्री, धोबी, नाई-टेलर आदि प्रकार के कार्य करने वाले को लघु उद्योग के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू है.
रजिस्ट्रेशन के बाद केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद 5 दिन का प्रशिक्षण होगा
रजिस्ट्रेशन के उपरांत केंद्र सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति प्राप्त होने पर संबंधित कार्यों के लिए 5 दिन का प्रशिक्षण होगा, जिसमें 500 प्रतिदिन देय होगा, प्रशिक्षण के बाद ₹15000 का किट प्रोत्साहन के तौर पर प्राप्त होगा. उसके बाद लघु उद्योग के लिए प्रथम किस्त ₹100000 तथा द्वितीय किस्त ₹200000 न्यूनतम पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर प्राप्त होंगे. पूर्व में किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का बैंक लोन होगा या नौकरी में है, उसे यह सुविधा प्राप्त नहीं है एवं परिवार में सिर्फ एक सदस्य को यह सुविधा प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृतव में सभी को आत्मनिर्भर बनाने, वोकल फार लोकल के दृष्टिकोण से यह योजना लायी गई है. जनसंपर्क के क्रम में मुख्य रूप से मुरली मिस्त्री, दिलीप मरिक, उदनाबाद पंचायत में भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित, मंडल महामंत्री सीताराम वर्मा, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सावित्री भारती, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप उपाध्याय, सिमरिया धौरा में मोहम्मद नसीम के आवास पर रेहाना अंजुम, मोहम्मद शाहिद मोहम्मद रियाज सहित अन्य लोगों से संपर्क कर सभी योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया, विनय कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा सह संयोजक पीएम विश्वकर्मा योजना आदि शामिल हैं.