गिरिडीह : सीआरपीएफ जवान की पत्नी को शादी करने के इरादे से अपहरण करने के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को जमीन कारोबारी सह झामुमो नेता पप्पी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं सीआरपीएफ जवान की पत्नी और बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम ने बुधवार की रात को आरोपी को पाकुड़ के महेशपुर से गिरफ्तार किया था। मामले की पुष्टि करते हुए मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि आरोपी जमीन कारोबारी पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से दबोचा गया है। वह सीआरपीएफ जवान की पत्नी और उसके दोनों बच्चों को महेशपुर के एक होटल में रखे हुए था। जवान की पत्नी और उसके दोनों बच्चों को भगा ले जाने की घटना के बाद से ही मुफस्सिल थाना पुलिस लगातार मामले में नजर रखे हुई थी।
पप्पी सिंह पहले भी जमीन विवाद में कई बार जा चुका है जेल
बताया गया कि मामले को लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा भी काफी गंभीर थे और थाना प्रभारी कमलेश पासवान को जल्द गिरफ्तारी को लेकर सख्त दिर्नेश दिया था। एसपी के तल्ख तेवर के कारण ही टेक्निकल टीम को सक्रिय रखा गया था। इसी बीच जब पप्पी सिंह के महिला और उसके दोनों बच्चों साथ महेशपुर के एक होटल में होने की सूचना मिली तो, मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम तुरंत महेशपुर पहुंची और आरोपी पप्पी सिंह को दबोचने के साथ ही सीआरपीएफ जवान की पत्नी को उसके दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद करने में सफल रही। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से कुछ जेवर भी बरामद किए गए है। विदित हो कि आरोपी पप्पी सिंह पहले भी जमीन विवाद में कई बार जेल जा चुका है। हालांकि कई बार अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के संरक्षण के कारण जेल जाने से भी बचता रहा है, लेकिन इस बार मामला एक महिला और उसके दोनों बच्चों के अपहरण से जुड़ा हुआ था। ऐसे में राजनीतिक संरक्षण भी उसे नहीं बचा पाई।